Description :
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वार्षिक कैलेंडर–2026 का विमोचन दिनांक 1 जनवरी, 2026 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार एवं सह-अध्यक्ष, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नीतीश कुमार द्वारा किया गया।
इस वार्षिक कैलेंडर में पहली बार “प्रतिकूल परिस्थितियों का नायक/नायिका” नामक विशेष कॉलम की शुरुआत की गई है। इसमें चयनित छात्र एवं शिक्षक न केवल आपदा सजगता के प्रतीक हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। सभी चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई।
“सुरक्षित शनिवार” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में राज्य के शिक्षकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। विद्यालय स्तर पर किए जा रहे सतत एवं प्रभावी प्रयास सुरक्षित बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध हो रहे हैं। अनेक जागरूक छात्र भी इस दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं।
सभी शिक्षकों से यह आग्रह है कि वे अपने सकारात्मक, नवाचारी एवं जनहितकारी कार्यों का नियमित अभिलेख संधारित करें तथा उन्हें निरंतरता प्रदान करें। निस्संदेह, समर्पण और कर्मठता स्वयं अपनी पहचान बनाते हैं और समय आने पर सक्षम प्राधिकार की दृष्टि में स्वतः आ जाते हैं।
वॉल कैलेंडर एवं टेबल कैलेंडर—दोनों के पीडीएफ संस्करण साझा किए जा रहे हैं। आप सभी से अनुरोध है कि इन्हें अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों तक पहुँचाएँ। कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन करते ही पूरा कैलेंडर मोबाइल पर सुलभ हो जाता है—इस सुविधा का व्यापक उपयोग करें।
टीचर्स ऑफ बिहार की ओर से, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस सराहनीय प्रयास हेतु अभिनंदन करते हुए, आप सभी को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अनंत मंगलकामनाएँ।
साभार-बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
