21 Apr 2025

Eco Club For Mission Life - पर्यावरण संरक्षण और जीवन कौशल विकास का एक अनोखा पहल
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 स्कूल पाठ्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता सिद्धांतों को एकीकृत करने के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर देती है। इस नीति का उद्देश्य शिक्षार्थियों में 'भारतीय होने के नाते गहरी जड़ें जमाए हुए गर्व को स्थापित करना है... और ऐसे स्वभाव जो सतत विकास और जीवन के लिए जिम्मेदार प्रतिबद्धता का समर्थन करते हैं....... नीति पर्यावरण संरक्षण की प्राचीन भारतीय परंपराओं पर भी प्रकाश डालती है, उन्हें आधुनिक वैज्ञानिक समझ के साथ जोड़ती है।
05 Apr 2025

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए SCERT ने जारी किए कक्षा–I से कक्षा –VIII तक के लिए माहवार पढ़ाई जाने वाली पाठ-सूची
राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा–I से कक्षा –VIII विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराई गई है। पाठयपुस्तक के प्रारंभ में विषय वस्तु के अन्तर्गत माहवार पढ़ाई जाने वाली पाठ-सूची अंकित किया गया है। अंकित सूची के अनुसार ही शिक्षकों के द्वार पाठ योजना तैयार कर अध्यापन कार्य करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इसी के अनुसार मासिक त्रैमासिक अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक जांच/परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
17 Jan 2025

'परीक्षा पे चर्चा 2025' 1 मिनट वीडियो निर्माण कार्यक्रम
परीक्षा पे चर्चा 2025 (आठवां संस्करण)
बिहार के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर!
यदि आप 'परीक्षा पे चर्चा' 2025 के इस विशेष वीडियो संस्करण में शामिल होना चाहते हैं, तो अपने वीडियो साझा करें! हमें एक 1 मिनट का वीडियो भेजें, जिसमें आप इस सवाल का उत्तर दें:
आपको क्यों लगता है कि "परीक्षा पे चर्चा" आपके लिए महत्वपूर्ण है, और यह कार्यक्रम आपको परीक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के लिए कैसे प्रेरित करेगा?
14 Jan 2025

iGOT कर्मयोगी क्या है?बिहार के सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को अनिवार्य रूप से करना है कोर्स।
क्या है iGOT कर्मयोगी?
iGOT कर्मयोगी (iGOT Karmayogi) भारत सरकार द्वारा जारी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग और शिक्षा प्रदान करना है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के कार्यक्षमता को सुधारना और उन्हें अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभाने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है। i-GOT कर्मयोगी मिशन कर्मयोगी के तहत शुरू किया गया एक ऑनलाइन प्रशिक्षण मंच है, जिसका उद्देश्य भारतीय सिविल सेवकों के कौशल को बढ़ाना है। यह वैश्विक संस्थानों से क्यूरेटेड पाठ्यक्रमों के माध्यम से निरंतर सीखने के अवसर प्रदान करता है। यह विभिन्न सरकारी स्तरों पर पेशेवर विकास और योग्यता विकास की संस्कृति को बढ़ावा देता है, जिससे अंततः शासन और दक्षता में सुधार होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में 'कर्मयोगी सप्ताह' या राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया। यह पहल देश भर में व्यक्तिगत और संगठनात्मक दोनों स्तरों पर सिविल सेवकों के कौशल और क्षमता को बढ़ाने पर केंद्रित है।
11 Jan 2025

परीक्षा पे चर्चा 2025
परीक्षा पे चर्चा 2025, पंजीकरण, लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन करें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा के दौरान तनाव को कम करना, छात्रों को प्रभावी अध्ययन तकनीकों के बारे में मार्गदर्शन देना और उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ परीक्षा देने के लिए तैयार करना है। यह छात्रों को अपनी आशंकाओं को सामने रखने और खुद प्रधानमंत्री द्वारा कुछ प्रेरक सलाह सुनने में मदद करने के लिए एक कार्यक्रम के रूप में भी विकसित हुआ है। इसमें किसी भी परीक्षा से पहले आवश्यक समय और दिमाग, समय का प्रबंधन करने की कला और असफलता के डर को दूर करने पर चर्चा करना शामिल है।
24 Oct 2024

श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2024 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पटना द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर कक्षा 6वीं से 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए (श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2024 एवं सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2025) का आयोजन किया जा रहा है ।
बिहार के रहने वाले कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थी है जिन्हें गणित और विज्ञान विषय में अत्यधिक रुचि है वैसे विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.10.2024 है।
16 Jul 2024

पीएम ई-विद्या- 'एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लेटफॉर्म'
पीएम ई-विद्या भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा छात्रों और शिक्षकों के बीच विभिन्न प्रकार की डिजिटल/ऑनलाइन शिक्षण-शिक्षण सामग्री तक बहु-मोड पहुँच की सुविधा प्रदान करने के लिए एक अनूठा और अभिनव उपक्रम है। पीएम ई-विद्या की विशिष्टता इसकी सभी के लिए व्यापक पहुँच में निहित है क्योंकि यह इंटरनेट, रेडियो, सामुदायिक रेडियो, पॉडकास्ट और टीवी सहित दूरस्थ शिक्षण प्लेटफार्मों के अपने बहु-मोड सेट-अप के साथ सभी को शिक्षा सामग्री प्रदान करता है।
पीएम ईविद्या की एक महत्वपूर्ण पहल कक्षा 1 से 12 तक की शैक्षिक सामग्री प्रसारित करने के लिए वन क्लास-वन चैनल पर 12 (अब 200) पीएम ईविद्या टीवी चैनल बनाना है। पीएम ईविद्या डीटीएच चैनल दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षार्थियों को लाभान्वित करते हैं जहाँ स्थिर इंटरनेट उपलब्ध नहीं है।
04 Jan 2024

परीक्षा पे चर्चा 2024
जिस संवाद का हर युवा को बेसब्री से इंतजार है, वो लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करीब आ गया है!
अपने तनाव और घबराहट को पीछे छोड़ परीक्षा की परेशानियों से मुक्त होने के लिए तैयार हो जाएं! आप सबकी मांग पर इस बार प्रधानमंत्री के साथ संवाद में न केवल छात्र बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे।
01 Apr 2023

ISRO द्वारा आयोजित युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम YUVIKA 2023
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, स्कूली बच्चों के लिए "युवा विज्ञानी कार्यक्रम"- युविका नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जो अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते रुझानों में युवा छात्रों (जो हमारे राष्ट्र के भविष्य के निर्माण खंड हैं) को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के लिए है। इसरो ने "कैच देम यंग" के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। इस कार्यक्रम से अधिक छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) आधारित अनुसंधान/कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की भी उम्मीद है।
01 Oct 2022

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा (NMMSS) शैक्षिक सत्र 2022-23 योजना वर्ष 2023-24, 12 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होगा ऑनलाइन आवेदन
शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए "राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा" (National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme Exam) प्रारंभ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कक्षा XI से कक्षा XII तक पढ़ाई के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाती है