01 Nov 2025
 रा. स. हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपतगंज, सुपौल

रा. स. हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपतगंज, सुपौल

उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपतगंज जो कि प्रखण–राघोपुर, जिला – सुपौल में अवस्थित है। इसकी स्थापना 1939 में हुई थी, जिससे यह पता चलता है कि यह विद्यालय हमारे जिला का द्वितीय सबसे पुराना विद्यालय है जो कि आजादी से पहले का है। इस विद्यालय में 9–12 तक की कक्षाएं बहुत सुसज्जित तरीके से चलती हैं। सभी विषय के शिक्षक भी हैं। विद्यालय में मनमोहक कार्यालय के साथ ही शिक्षक प्रकोष्ठ, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला संगीत कक्ष, कला भवन, कंप्यूटर लैब,विज्ञान पार्क भी मौजूद हैं, जिससे बच्चे अपनी रुचि के अनुसार कार्य कर पाते हैं। विद्यालय में बड़ा मैदान है और खेल कूद की सारी सामग्री भी उपलब्ध है जिससे बच्चे अपनी रुचि अनुसार खेल में भाग लेते है। हरा भरा हमारा विद्यालय देखने में भी काफ़ी आकर्षक है क्योंकि चारों तरफ़ अनेकों प्रकार के पेड़ पौधों से विद्यालय को सजाया गया है। फूलों की खुशबू से महकता हमारा वातावरण है जो ताज़गी का एहसास करवाता हैं। जल और शौचालय की पूरी व्यवस्था है।


Anupama Priyardarshani

R.U.M.S DUDHAHAN RAGHUNATHPUR

Share your Comment