26 Jan 2023
Sir CV Raman Talent Search Test in Science 2023

Sir CV Raman Talent Search Test in Science 2023

 सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023
परिचय 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पटना द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 का आयोजन किया जा रहा है ।

बिहार के रहने वाले कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं के विद्यार्थी है जिन्हें विज्ञान विषय में अत्यधिक रुचि है वैसे विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वे सभी विद्यार्थी जो कि, इस Sir CV Raman Talent Search Test in Science 2023 मे हिस्सा लेना चाहते है उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू है तथा 5 फरवरी 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पुरस्कार
  • राज्य स्तर पर चयनित 10 टॉपर को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा
  • जिला स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा
आवेदनशुल्क

निःशुल्क। इस प्रतियोगिता के लिए इच्छुक एवं योग्य कक्षा 7वीं, 8वीं,एवं 9वीं के विद्यार्थी बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
  • Sir CV Raman Talent Search Test in Science 2023 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बिहार राज्य का विद्यार्थी होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक को बिहार के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • आवेदक कक्षा 7वीं, 8वीं,एवं 9वीं में ही अध्ययनरत होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां

Sir CV Raman Talent Search Test in Science 2023 प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी, 2023 से लेकर 5 फरवरी, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 17,18,19 और 20 फरवरी,2023 को राज्य के सभी जिलो मे आयोजित किए जाएंगे; जिसके लिए एडमिट कार्ड 10 से 12 फरवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।परक्षा का परिणाम 24 फरवरी 2023 को जारी कर दिया जाएगा। 

 

How To Apply

कक्षा 7वीं से लेकर 9वीं तक के विद्यार्थी जो Sir CV Raman Talent Search Test in Science 2023 मे हिस्सा लेना चाहते है उन्हें इसकी आधिकारीक वेबसाईट : https://state.bihar.gov.in/dst/CitizenHome.html  के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :-

  • सबसे पहले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पटना के आधिकारीक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में - Registration Link for Sir C.V. Raman Talent Search Test in Science - 2023 - पर क्लिक करें।
  • आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा। Form में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन के साथ मांगी गई सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • आवेदन को सबमिट करें तथा आवेदन के रसीद को प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Important Link
Description Link 

Official Notification 

Click Here

Official Website 

Click Here

Apply Online 

Click Here

SYLLABUS 

Download 

Sample Questions

Download 

Admit Card Download Download

Mock Test Link (Active till Monday(Dated- 13/02/2023

Take Test
 

 


Share your Comment