
Simran Khatoon
ID: 6f6a7b706610Balman Talent Hunt Competition - Traditional Song 2024
- Gender: Female
- Class: 9
- School: U H S Maktab islampur parbatta khagaria
- District & Block: KHAGARIA, PARBATTA
Message
आज फादर्स डे है आज का दिन मेरे जीवन में काफी अहम स्थान रखता है क्योंकि मेरे पापा नहीं रहे पर उनकी ख्वाहिश थी कि मेरी बेटी पढ़ लिखकर बेहतर मकाम हासिल करें तथा अपने क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन करें उनके नहीं होने का मुझे जरा भी एहसास नहीं होता ऐसा लगता है कि वह हर पल मेरे पास है और मुझे आगे बढ़ाने के लिए हिम्मत देते रहते हैं यह एहसास ही मेरे लिए काफी है और इसी हिम्मत के साथ में उनकी सारी ख्वाहिश है पूरी करूंगी मेरा पापा मेरा अभिमान
Video
Remarks
आपके द्वारा एक संदेश के साथ पिता और देश दोनो के प्रति भाव को प्रदर्शित किया है।यदि थोड़ा और ध्यान आपके द्वारा दिया जाए तो आप और भी बेहतर करेंगी। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।
10 Views
0 Likes