
Usha Kumari (उषा कुमारी )
ID: ebb26a85ffc9अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: Female
- Class: Teacher
- School: P.S.Mahinathpur (प्राथमिक विद्यालय महिनाथपुर )
- District & Block: MADHUBANI, JHANJHARPUR
हिंदी - हमारी अस्मिता की पहचान -उषा कुमारी
हिंदी - हमारी अस्मिता की पहचान
हिंदी हमारी भाषा है, हिंदी हमारा मान है
हिंदी से ही होती, हमारी अस्मिता की पहचान है।
क्या कहूं, क्या है हिंदी?
हमारी मातृभाषा, हमारी जान है
ऋषि मुनियों की वाणी, वेदों का ज्ञान है,
हर भारतीयों की बढ़ाती शान है
हिंदी से ही होती हमारी अस्मिता की पहचान है
हमारी राष्ट्रीय भाषा, हमारा अभिमान है
हर जगह दिलाती हमे सम्मान है ,
हिंदी से ही जाना जाता पूरा हिंदुस्तान है।
क्यों फिर आज हम हिंदी बोलने से शर्माने लगे?
हिंदी भाषा से अपनी नजरें चुराने लगे
हिंदी को पीछे और अंग्रेजी को आगे बढ़ाने लगे।
आइए सब मिलकर दे हिंदी को , फिर से वही स्थान
पूरी दुनिया में फैलाएं , इनका नाम।
हिंदी को दिल से अपनाएं, सिर आंखों पे बिठाए
आओ हम सब मिलकर हिंदी दिवस मनाए।
सही मायने में हिंदी दिवस मनाए।
उषा कुमारी
प्राथमिक विद्यालय महिनाथपुर
झंझारपुर मधुबनी