Vibha Kumari (विभा कुमारी )
ID: e95bea62509dअनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👩 Female
 - Class / Role: 👩🏫 Teacher
 - School: 🏫 UMS chainpur (उत्क्रमित मध्य विद्यालय चैनपुर )
 - District & Block: 📍 PURBA CHAMPARAN, --Select Block--
 - Applied Category: 📝 काव्य लेखन
 
हिन्दी देश का सान
हिन्दी देश का सान
हिंदी देश का सान है, हिंदी देश का आन है,
हम हैं भारतवासी यहीं तो हमारी पहचान है,
इनकी अस्मिता को जानो,इनकी महिमा को पहचानों,
इसी में हम सब का मान है,
हम हैं भारतवासी..........…
१ राम,कृष्ण सीता की धरती, गुरु विश्वामित्र यहीं हुए,
रामायण,महाभारत भी देखो श्री कृष्ण गीता का ज्ञान दिये,
है अपनी धरती स्वर्ग से सुन्दर, यहीं तो हमें अभिमान है,
हम हैं भारतवासी......
२ जाती -पाती भेदभाव अलग है, अलग है सबके भेष,
फिर भी सब मिलजुल रहते नहीं है कोई द्वेष,
यही तो हमारी संस्कृति है सब एक दूसरे की जान है,
हम हैं भारतवासी.........
कालीदास, कबीर, तुलसीदास , प्रेमचंद जैसे हुए सज्जन,
मीराबाई,सुभद्रा कुमारी, महादेवी और हरिवंशराय बच्चन,
इनकी कृति ने जग रौशन किये, साहित्य का अनमोल भंडार हैं,
हम हैं भारतवासी.........
महात्मा गांधी,वीर सुभाष, अम्बेडकर ने यही जन्म लिए,
रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे जाने कितने वीरों ने अपने प्राण दिए,
उनकी कुर्बानी को कैसे भुले, ये धरती मां का जहान है,
हम हैं भारतवासी..........
हिंदी देश का...........
हम हैं भारतवासी.......
इसकी अस्मिता को..….........
इसी में हम सब..........
हम हैं भारतवासी..........
हम हैं भारतवासी.............
स्व- रचित कविता
विभा कुमारी