
PRADEEP KUMAR (प्रदीप कुमार )
ID: e1141b48c386अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: Male
- Class: Teacher
- School: Primary School Tola Girda Anusuchit Jati, Jalalgarh, Purnea (प्राथमिक विद्यालय टोला गिरदा अनुसूचित जाति, जलालगढ़, पूर्णिया )
- District & Block: PURNIA, JALALGARH
हमारी पहचान हिंदी
हिंदी है सरिता निर्मल जल की,
घर-आँगन में खिली कली गुल की।
शब्दों की गूँज, सुरों का संगम,
मन के भावों का मधुर आलम।
संगीत सी लय, परिंदा सी उड़ान,
देती है सबको अपनापन महान।
कभी लोकगीत, कभी वीर-गाथा,
कभी माँ की ममता-सी सौगात सा।
गाथा इतिहास की, सपनों की रेखा,
हिंदी है भारत का धड़कता लेखा।
जितनी विविध भाषा की बोली,
उतनी ही मधुर उसकी टोली।
आओ संवारें यह अनुपम निधि,
हमारी शान - हमारी पहचान हिंदी।
1571 Views
115 Likes