Yogendra Prasad Gupta (योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता )
ID: b25e4d09ab5a

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👨 Male
  • Class / Role: 👩‍🏫 Teacher
  • School: 🏫 R.K.G.S.H.S. MANSOORPUR, VAISHALI (रा0कृत गाँधी स्मा0उच्च वि0मंसूरपुर, वैशाली )
  • District & Block: 📍 VAISHALI, VAISHALI
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Rejected Under: काव्य लेखन - शिक्षक निर्णायक की पसंद
हिन्दी का महत्त्व

     हिन्दी का महत्त्व 

हिन्दी भाषा वह साधन है,

पूरी करती जो अभिलाषा,

यह संचार का माध्यम है,

विचार क्रान्ति की परिभाषा l

जस कथनी, तस लेखनी,

तस वाचन यह कराए,

दूसरी कोई भाषा नहीं,

जो यह सम्मान दिलाए l

हिन्दी भाषा की बिन्दी है,

इसके बिना अधूरा ज्ञान,

इसकी हर एक विधा निराली,

करते सब इसका गुणगान l

छन्द-अलंकारों से सुरभित,

नव-रस से परिपूरित है,

अभिधा -लक्षणा शक्ति इसकी,

साहित्य जगत आलोकित है l

हिन्दी सम्पोषित करता है,

दुनिया की हर भाषा को,

बच्चों को इसका ज्ञान करा,

जीवन्त करें इस आशा को l

हम शिक्षक का धर्म यही है,

करते रहें इसका उत्थान,

तभी हिन्दी को मिल पाएगा,

पूरी दुनिया में सम्मान ll




Remarks
EXTRA LONG
51 Views 0 Likes