Mayank Krishna (मयंक कृष्णा )
ID: 988f46b14effअनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👨 Male
- Class / Role: 🎓 Class 10
- School: 🏫 UHS Dargahiganj (उच्च माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज )
- District & Block: 📍 ARARIA, --Select Block--
- Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Rejected
Under: काव्य लेखन - छात्र निर्णायक की पसंद
Marks: 18/25
हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान
हिंदी है हमारी शान,
जिससे सीखी हमने उड़ान।
यही हमारी संस्कृति, यही है प्राण,
हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान।
कृष्ण की बंसी, राम का बाण,
हिंदी में झलके भारत का मान।
हम सबकी शान है यह भाषा महान,
हिंदी हमारी अस्मिता की पहचान।
इसकी महानता का इतिहास है प्रमाण,
जिनसे जगमग भारत महान।
तुलसी, कबीर, मीरा का गान,
जिन्हें हिंदी ने दी पहचान।
यह केवल भाषा नहीं, है एक विश्वास,
मिलाए हर दिल को, मिटाए हर त्रास।
गर्व से कहो सब मिलकर आज,
हिंदी हमारी अस्मिता का ताज।
Remarks
दो प्रविष्टि
582 Views
79 Likes