
Ravi Kumar (रवि कुमार )
ID: 97d64eacc75aअनुगूँज-हिंदी की
- Gender: Male
- Class: Teacher
- School: Girls upgraded middle school, Masarh (कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मसाढ़ )
- District & Block: BHOJPUR, ARA
हिंदी हैं पहचान हमारी
*हिंदी है पहचान हमारी*
हिंदी है पहचान हमारी, हिंदी हैं स्वाभिमान हमारी ।
हिंदी से है 'हिन्द' वतन ये, भाषाओं में है सबसे प्यारी ।।
याद करो वो दिन भी ज़ब गए शिकागो में विवेकानंद ।
शुरुआत उन्होंने भी की थी अपनी भाषण हिंदी के संग ।।
इतिहास के पन्नों में भी दर्ज है अटल जी का वो शायराना ढंग ।
जिसकी हिंदी सुन आश्चर्यचकित था संयुक्त राष्ट्र का संघ ।।
मत भूलो तुम इसकी मधुरता को, ये है संगितों का उदगम ।
भाषाओं में निष्कपट है इसलिए संवाद को बनाती है सुगम ।।
विभिन्न रस, चिन्हओं का श्रृंगार है करती , लिपियाँ इसकी देवनागरी कहलाती ।
शब्दों का एक अलग आभास है कराती, इसलिए हिंदी की मिठास पुरे विश्व को है भाती ।।
अब तो विदेशों में चलती इसकी भी कक्षाएं हैं ।
अहम भूमिका निभा रही, जगी लोगों में नई आशाएं हैं ।।
आओ मिलकर करें हम हिंदी भाषा की वंदन ।
जैसे बागों में महकता सुगन्धित लकड़ी हो चंदन ।।
हिंदी है पहचान हमारी, हिंदी हैं स्वाभिमान हमारी ।
हिंदी से है 'हिन्द' वतन ये, भाषाओं में है सबसे प्यारी ।।
रचयिता - श्री रवि कुमार जी