Purushottam Kumar (पुरुषोत्तम कुमार )
ID: 7756d54e4164

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: Male
  • Class: Teacher
  • School: Urdu Primary School Lodipur Golghar Patna (उर्दू प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर गोलघर पटना )
  • District & Block: PATNA, PATNASADAR URBAN
हमारी हिंदी

देश की शान है हमारी हिंदी

पुरखों की पहचान है हमारी हिंदी।

भारतेंदु की गीत है हमारी हिंदी

महादेवी की प्रीत है हमारी हिंदी।

दिनकर की रश्मिरथी हमारी हिंदी

हिमालय की पुकार हमारी हिंदी।

रामवृक्ष का निबंध है हमारी हिंदी 

निराला का मुक्तक छंद है हमारी हिंदी।

पंत का प्रकृति प्रेम  है हमारी हिंदी

सुभद्रा की स्नेह  है हमारी हिंदी।

मैथिलीशरण का साकेत हमारी हिंदी

सिनेमा का आखेट हमारी हिंदी।

भारत की संगीत है हमारी हिंदी

प्रेम का गीत है हमारी हिंदी।।

                    पुरुषोत्तम कुमार।