SHASHANK KUMAR (शशांक कुमार )
ID: 757c37f4e52bअनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👨 Male
- Class / Role: 👩🏫 Teacher
- School: 🏫 UHS DARGAHIGANJ NARPATGANJ ARARIA (उच्च माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज नरपतगंज )
- District & Block: 📍 ARARIA, NARPATGANJ
- Applied Category: 📝 काव्य लेखन
सुन हिंदी..!
सुन हिंदी..!
आज देख, तेरा कितना सम्मान होगा
हर तरफ़ तेरा ही गुणगान होगा..!
मंच सजेंगे...... तेरे नामों से
लोगों के मुख से कविताओं और भाषणों में
तेरा सुंदर व्याख्यान होगा ..!
सुबह तू फूलों सी महकती नज़र आयेगी
शाम होते-होते शूलों की भेंट चढ़ जायेगी..!
फिर अपनी ही सरज़मीं पर .. तेरी जड़े कमज़ोर बताई जायेंगी
और इंग्लिश बोलने वालों की .. पीठ थपथपाई जाएगी..!!
शशांक कुमार
Remarks
P1/3,p2/4,p3/4,p4/4,p5/4
125 Views
9 Likes