Sonam Kumari (सोनम कुमारी )
ID: 4d71d1748c00

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👩 Female
  • Class / Role: 🎓 Class 10
  • School: 🏫 Rajkiya krit High School, Kurhani, Muzaffarpur (राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय,कुढ़नी,मुज़फ़्फ़रपूर )
  • District & Block: 📍 MUZAFFARPUR, KURHANI
  • Applied Category: 📝 पत्र लेखन
Selected Under: पत्र लेखन - छात्र निर्णायक की पसंद Marks: 21/25 Rank: 2 Download Certificate
हिंदी के महत्व को समझाते हुए माता का पुत्री के नाम पत्र

कुढ़नी, 

मुज़फ़्फ़रपुर


14 सितंबर 2025


प्रिय बेटी,


कुल ही तुम्हारा पत्र मिला। तुमने पत्र में लिखा है कि तुम मुझसे हिंदी भाषा के महत्व के बारे में जानना चाहती हो । आज मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताने जा रही हूँ ।हिंदी भारत की राजभाषा है। भारतीय संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया। हमारे देश में हिन्दी, गुजराती, पंजाबी, तमिल आदि अनेक भाषाएँ बोली जाती हैं लेकिन इनमें से भारत के अधिकांश लोग हिंदी भाषा को समझते और बोलते हैं। भारत के अलावा विश्व के लगभग 130 देशों के लोग हिंदी को समझते और बोलते हैं। आज हिंदी का महत्व पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है। कई देशों के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में हिंदी का अध्ययन भी होती है। भारत जैसे बहुभाषाओं वाले देश में हिंदी ही एकमात्र ऐसी सरल भाषा है जो सभी जाति, धर्म भाषाओं के लोगों को एकता के सूत्र में बांधती है।  इसी विशेषता को देखते हुए गाँधी जी, दयानंद विवेकानंद, आदि महापुरुषों ने स्वतंत्रा आंदोलन में हिंदी की अपनाया।हिन्दी का सबसे बड़ा महत्व यह है हिंदी जैसा लिखा जाता है, वैसा ही बोलाजाता है। 


तुम्हारी माँ, 

किरण

Remarks
P1/4,p2/4, p3/4, p4/4, p5/5
146 Views 3 Likes