Alahm Reja (Alahm reja )
ID: 4ad5e789c687

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: 👨 Male
  • Class / Role: 🎓 Class 10
  • School: 🏫 Govt. High school (zila school) saharsa (Govt. High school (zila school) saharsa )
  • District & Block: 📍 SAHARSA, KAHARA
  • Applied Category: 📝 काव्य लेखन
Selected Under: काव्य लेखन - छात्र निर्णायक की पसंद Marks: 14/25 Download Certificate
काव्य लेखन

जाड़े की रात पहाड़ पर रो रहा है एक हिरन खेल में मदमस्त भटक गया है वह राह


वह नन्हा हिरन उसके लिए बहुत दुखी हूँ मैं उसकी दो खुली आँखों में वेदना है कितनी !



हिरन के छौने रे, हिरन के छौने रो मत, सो जा आराम से जरूर मिलेगी तेरी माँ तुझे ! सो जा, सो जा


बाँस के वन, पाइन ऑक के वन रात की हवा तुझे लोरी सुना रहे हैं। डर मत, बेहिचक सो जा


आकाश में हैं तारे भरे नीचे झरे ढेर के ढेर पत्ते कितने नरम हैं हिरन के छौने, सो जा !


सो जा सुबह तक सूरज उगेगा उसकी सुनहरी किरणें छुएँगी जंगल के पत्तों को मिल जायेगी तुझे तेरी माँ रो मत, मत रो, नन्हे हिरन

Remarks
P1/3,P2/3,P3/3,P4/3,P5/2=14
75 Views 2 Likes