
Akhilesh Kumar (अखिलेश कुमार )
ID: 436db7325fc1अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: Male
- Class: Teacher
- School: Kari Anant +2 school madhaili bazar shankarpur madhepura (कारी अनंत +2 विद्यालय मधैली बाज़ार शंकरपुर मधेपुरा )
- District & Block: MADHEPURA, SHANKARPUR
“तुम कहूँ या कहूँ आप”
बड़े को कहूँ आप और,
छोटे को कहूँ तुम,
क्या होगा अगर छोटे को कहूँ आप !
तुम कहूँ या कहूँ आप,
ये दुविधा मन में रहती हैं।
हर शब्द में एक दुनिया ,
हर संबोधन में गहराई बसती हैं।
तो सोचता हूँ किसे चुनूँ,
इस दिल की उलझन में शायद दोनों ही सही हैं,
अपने अपने क्षण में !!
247 Views
28 Likes