
Manu Kumari (मनु कुमारी )
ID: 3e9782b60ff3अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: Female
- Class: Teacher
- School: P.s Dipnagar Bichari Raghopur supaul (प्राथमिक विद्यालय दीपनगर बिचारी,राघोपुर,सुपौल )
- District & Block: SUPAUL, RAGHOPUR
जन- जन की भाषा
जन- जन की भाषा
भारत देश का मान है हिंदी ।
हम सबकी पहचान है हिंदी ।
जन- जन की भाषा है हिन्दी ।
बालमन की जिज्ञासा है हिंदी ।।
भारतेंदु की संतान है हिंदी ।
महादेवी की गान है हिंदी ।
सबको गले लगाती हिन्दी ।
एकता का पाठ पढ़ाती हिंदी।।
सहज स्नेह दिखलाती हिन्दी ।
वाणी से सुधा बरसाती हिंदी।
संस्कृति और संस्कार है हिंदी।
प्रेम का अनुपम हार है हिंदी।।
बच्चों की सुन्दर टोली हिन्दी।
सखियों की है हमजोली हिंदी।
नानी की कही कहानी है हिंदी ।
नवयुवाओं की जुबानी है हिंदी।।
आदर और सम्मान है हिंदी।
शुद्ध व्याकरण ज्ञान है हिंदी।
अंग्रेजों पर भी भारी है हिंदी।
राष्ट्रभाषा की अधिकारी हिंदी।।
स्वरचित एवं मौलिक
मनु कुमारी ,विशिष्ट शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय दीपनगर बिचारी, राघोपुर ,सुपौल
490 Views
27 Likes