Ritu Bajpai (ऋतु बाजपेई )
ID: 2bfafa3095f6अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👩 Female
 - Class / Role: 👩🏫 Teacher
 - School: 🏫 Govt UMS Motipur, Bairiya, West Champaran,Bihar (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोतीपुर, बैरिया, पश्चिमी चंपारण,बिहार )
 - District & Block: 📍 PASHCHIM CHAMPARAN, BAIRIA
 - Applied Category: 📝 काव्य लेखन
 
मेरी हिंदी तू मेरे मौन को आवाज़ देती है।
तू मेरी मौन पीड़ा में, मेरी आवाज़ बनती है,
पोंछकर अश्रु, सरल शब्दों से दुलार करती है।
तेरे अस्तित्व में मेरी लेखनी, विहार करती है,
गूढ़ अर्थों से तू कविता मेरी,साकार करती है।
अनगिनत भाव मन के , गीत में समेट देती है,
मेरी गीतों की नौका, इस तरह तू पार करती है।
बिना रंग ही…., मुझे पन्नों पे तू उकेर देती है,
मेरी हिंदी! तू कविताकार को आकार देती है।
शीर्ष पर तू हर रचनाकार से,सम्मान पाती है,
मेरी हिंदी! तू हिंदुस्तान को झंकार देती है।
तू मेरी मौन पीड़ा को करुण आवाज़ देती है,
मेरी हिन्दी! तू मेरे मौन को आवाज़ देती है।
….✍️🙏 ऋतु बाजपेई
Remarks
P15/p25/p34/p45/p53
				
				     143 Views
				  6 Likes