Ruchika (रूचिका )
ID: 122aff970874अनुगूँज-हिंदी की
- Gender: 👩 Female
 - Class / Role: 👩🏫 Teacher
 - School: 🏫 Primary school kurmauli (प्राथमिक विद्यालय कुरमौली )
 - District & Block: 📍 SIWAN, GUTHANI
 - Applied Category: 📝 पत्र लेखन
 
माँ का पत्र बेटी के नाम
गुठनी
13/09/2025
प्रिय बिटिया रानी
सदा खुश रहो।
हम सभी यहाँ कुशल मंगल रहते हुए तुम्हारी कुशलता के लिए परमपिता परमेश्वर प्रार्थी हैं।
बिटिया यह पत्र एक विशेष उद्देश्य से तुम्हें लिख रहे हैं,मुझे विश्वास है कि मेरी राजदुलारी मेरी बातों को समझेगी और उसका अनुसरण करेगी।
दो-तीन दिन पहले ही तुम्हारा लिखा पत्र मुझे मिला।पत्र की भाषा अंग्रेजी देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई और गर्व हुआ कि मेरी बेटी अन्य भाषाओं को भी जानने लगी है।
मगर तुम्हारी दादी चाहते हुए भी तुम्हारे पत्र को नही पढ़ पाईं उनके चेहरे पर विवशता झलक रही थी।
बेटा हर भाषा का अपना महत्व है,मगर हिंदी जन-जन की भाषा है,वह सरल है सहज है,दिलों को जोड़ती है।और सबसे बड़ी बात अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है।
हमें वैसी ही भाषा का प्रयोग करना चाहिए जिसे सभी समझते हैं और हिंदी उस मामले में सबसे आगे हैं।
इसलिए उम्मीद है कि हिंदी को यथोचित सम्मान और स्थान देते हुए तुम हिंदी के प्रयोग पर बल दोगी।
और सिर्फ दिखावे के लिए अंग्रेजी भाषा का प्रयोग न कर जहाँ उसकी जरूरत हो वही उसका उपयोग करोगी।
अपना ख्याल रखना और मन लगाकर पढ़ना।
ढेर सारा प्यार। कोई जरूरत हो तो पत्र के माध्यम से बताना।
तुम्हारी माँ