MRITUNJAY KUMAR (मृत्युंजय कुमार )
ID: 102b74d839fd

अनुगूँज-हिंदी की

  • Gender: Male
  • Class: Teacher
  • School: NPS KHUTAUNA YADAV TOLA (नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खुटौना यादव टोला )
  • District & Block: PURBA CHAMPARAN, PATAHI
हिंदी है शान हमारी....

हिंद देश के हम हैं निवासी,

हिंदी भाषा से है पहचान हमारी।


हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई,

हिंदी हमारी राजभाषा है भाई।


आओ मिलकर सम्मान करें,

हिंदी भाषा का गुणगान करें।


हम सब की भाषा है हिंदी,

देशवासियों की आशा है हिंदी।


एकता की अनुपम धारा है हिंदी,

देशवासियों की गौरवगाथा है हिंदी।


हिन्दुस्तान की शान है हिंदी,

हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिंदी।


आओ हमसब मिलकर करे सम्मान, 

हिंदी भाषा पर करे अभिमान।